State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आवारा जानवरों को लेकर किसान नेताओं और अधिकारियों की बैठक

आवारा जानवरों को लेकर किसान नेताओं और अधिकारियों की बैठक

डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक l

-डीएम ने दिए निर्देश गोवंश संरक्षण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जायेगी l

-डीएम ने कहा कंट्रोल रूम नंबर सभी ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सार्वजनिक स्थानों पर लिखाया जाए l

-विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में हुई बैठक में किसान नेताओं ने दिए अपने सुझाव l

-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिलाध्यक्ष ने कहा पशु मेले चलाये जाएं l

-वह जिम्मेदारी लेते है कि एक भी पशु इन मेलों वाले काटे न जाएंगे l

-निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए सूचना कंट्रोल रूम नम्बर 05852-796197, 232527 (लैंडलाइन), 8765957923 (मोबाइल) पर कॉल की जा सकती है यह नंबर 24 घण्टे सक्रिय रहेंगे l

TIL Desk Hardoi/ हरदोई के विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने गोवंश की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर गोवंश संरक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जायेगी।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन गोशालाओं का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर गोवंश को संरक्षित किया जाए। नई गोशालाओं के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जाए। निजी पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। ईयर टैगिंग का कार्य तेजी से कराया जाए। अधिक समस्या वाले क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। नर गोवंश के लिए पृथक गोशालाओं का निर्माण कराया जाए। गोवंश संरक्षण, खाद व बीज की उपलब्धता तथा किसानों की बिजली की समस्या को लेकर प्रत्येक बुधवार को स्थानीय किसानों के साथ बैठक की जाए। सार्वजनिक अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस पर बैठक की जाए।

उन्होंने बताया कि निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए सूचना कंट्रोल रूम नम्बर 05852-796197, 232527 (लैंडलाइन), 8765957923 (मोबाइल) पर कॉल की जा सकती है। यह नंबर 24 घण्टे सक्रिय रहेंगे। कंट्रोल नम्बर पर प्राप्त सूचनाओं को गूगल शीट पर दर्ज किया जाए। प्राप्त सूचनाओं को संबंधित विकास खण्ड को भेजा जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर निकाय में सार्वजनिक स्थान पर लिखवाया जाए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं का लम्बित भुगतान जल्द कराया जाए। देरी होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, किसान प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बाइट-राजबहादुर सिंह यादव,जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *