बेगूसराय
बिहार में इन दिनों अपराधियों के अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट और गोलीबारी जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां पर गुरुवार देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के चचेरे मामा को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पैर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी पहचान भरत सहनी (48) के रूप में हुई है। वह केन्द्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस द्वारा तत्काल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और सहनी को अस्पताल ले गयी। सहनी के पैर में गोली लगी है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहनी पर नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं। परिजनों के अनुसार सहनी अपने गांव में परचून की अपनी दुकान रात्रि में जब बंद करने जा रहा था तब अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। दो गोलियां उसके के पैर में लगीं। पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।