लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मुहैया कराने वाले अस्पताल को पुलिस ने सील कर दिया है। अंसारी को एंबुलेंस दिलाने में मदद करने वाली मऊ की डॉक्टर अलका राय के साथ ही शेषनाथ राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि दोनों मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल के सह-मालिक हैं, जिसे सील कर दिया गया है। वाहन को बाराबंकी जिले में एक नकली पते पर पंजीकृत कराया गया था। बाराबंकी के जिलाधिकारी ने 29 सितंबर को पुलिस अधिकारियों को अस्पताल को सील करने का आदेश दिया था।
मऊ अंचल अधिकारी धनंजय मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ नर्सिग होम पहुंचे और अस्पताल में मौजूद अलका राय के समक्ष सीलिंग का आदेश पेश किया। मिश्रा ने कहा, “श्याम संजीवनी अस्पताल को बाराबंकी के जिलाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया है।” अप्रैल 2021 में बाराबंकी पुलिस ने नकली कागजात के उपयोग के संबंध में अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।