भोपाल
रविंद्र भवन, भोपाल में 8 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नर्मदा कॉलेज ऑफ फाईन आर्टस भोपाल के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री रामेश्वर शर्मा जी माननीय विधायक हुजूर भोपाल एवं अध्यक्षता वरिष्ठ चित्रकार डॉ.एल.एन. भावसार जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नर्मदा कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट्स विभिन्न कला विधाओं के क्षेत्र में 14 वर्षों से प्रतिष्ठित संस्थान है, प्रदर्शनी में नर्मदा कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा निर्मित बेहतरीन चित्रकला कृतियों का प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों को रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और अभिव्यक्ति के नए आयामों से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी।
यह प्रदर्शनी 8 और 9 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। भोपाल के सभी कला प्रेमी, छात्र एवं नागरिक इस प्रदर्शनी में आकर नर्मदा कॉलेज के विद्यार्थियों की उत्कृष्ट कलाकृतियों का आनंद उठा सकते हैं।
नर्मदा कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट्स की निदेशक, श्रीमती अपर्णा लाड़ ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने रविंद्र भवन, को उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया और आश्वस्त किय भोपाल कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे कला और कलाकारों का प्रभाव समाज को एक बेहतर दिशा देने में सहायक होगा।