TIL Desk लखनऊ:शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए l आम आदमी पार्टी संयोजक पूर्व सीएम अरविन्द्र केजरीवाल व मनीष सिसोदिया ने शिक्षक अवध ओझा को आप में किया शामिल ………….l
पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा- अवध ओझा के AAP में आने से देश की शिक्षा होगी मजबूत “अवध ओझा ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोज़गार और जीवन जीने के लायक़ बनाया है। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।”