TIL Desk लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों ने 41 माह से लंबित वेतन का भुगतान न मिलने के कारण पेन-डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण बोर्ड के कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है और कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा भवन के आठवे तल पर स्थित शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के ऑफिस में आज कर्मचारी पेन-डाउन करके प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 41 महीने से उनका वेतन बकाया है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं, और अब उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके अलावा, बोर्ड के चेयरमैन पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि चेयरमैन के द्वारा उन्हें अभद्रता और अपमान का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनकी हड़ताल और तेज हो गई है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनका बकाया वेतन भुगतान नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कर्मचारियों ने बोर्ड के चेयरमैन से मांग की है कि वे उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और उनके वेतन का बकाया भुगतान किया जाए, अन्यथा वे आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन की ओर बढ़ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगर इस मामले का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज कर सकते हैं।