Madhya Pradesh, State

रंग पंचमी पर नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली का अध्ययन दल का खारी के होम स्टे का भ्रमण

रंग पंचमी पर नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली का अध्ययन दल का खारी के होम स्टे का भ्रमण

ग्रामीणों द्वारा तिलक गुलाल लगाकर किया गया स्वागत

भोपाल
 नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली का 16 सदस्यीय अध्ययन दल रंग पंचमी के दिन भोपाल के पास खारी ग्राम में दो होम स्टे की सुविधाओं का भ्रमण करने पहुँचा, ग्रामीणों द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का अनुभव भी दिया गया। अध्ययन दल ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्‍ला ने कहा की “नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के अध्ययन दल ने ग्रामीण होम स्टे का भ्रमण कर प्रदेश के समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर के साथ-साथ सतत पर्यटन को भी सराहा है। टूरिज्म बोर्ड लगातार ग्रामीण पर्यटन के जरिये ग्रामीणों को रोजगार एवं जीवन यापन के अवसर प्रदान कर रहा है, इसके साथ ही पर्यटकों को ग्रामीण अंचल का अनोखा अनुभव भी मिल रहा है।”

खारी ग्राम के होम स्टे की सुविधाओं के भ्रमण के दौरान अध्ययन दल के
मुकेश अग्रवाल (मेजर जनरल),
प्रकाश प्रवीण सिद्धार्थ, (आई आर एस)
मनीष देशपांडे (कमोडोर) ,
गुरप्रीत सिंह मान (ब्रिगेडियर),
बिजित राज रेग्मी (कर्नल, नेपाल) ,
कैलेक्स मिगाबो (कर्नल, रवांडा)
आशीष कुमार (एयर कमोडोर),
खालिद अल-मुसैदी (कर्नल),
प्रमोद मिश्रा (ब्रिगेडियर),
मनीष नागपाल (ब्रिगेडियर) ,
पंकज मित्तल (एयर कमोडोर)
माईओ आंग(कर्नल, म्यांमार),
सुदीप दास गुप्ता (ब्रिगेडियर),
प्रिस्को जूनियर टैबो (कर्नल,फिलीपींस)
शैलेंद्र बिष्ट (ब्रिगेडियर)
और एमवी ओर्पे (कैप्टेन) मौजूद रहे।

अध्ययन दल ने खारी गांव के होमस्टे के भ्रमण के दौरान स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी लिया साथ ही ग्रामीण जीवनशैली, संस्कृति और परंपराओं को नज़दीक से जाना। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी दिनचर्या, खान-पान और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही दल के मुखिया मेजर जनरल, मुकेश अग्रवाल ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सराहना करते हुए कहा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहा है। यह सुखद अनुभव रहा, उन्होंने कहा कि कई देशों को मध्य प्रदेश से ग्रामीण पर्यटन के विकास के बारे में सीखने की जरूरत है।

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के टूरिज्म डेस्टिनेशन एवं ग्रामीण पर्यटन पर दो प्रेजेंटेशन दिए गए। यह अध्ययन दल 16 से 20 मार्च तक मध्यप्रदेश दौरे पर है। यह होमस्टे का भ्रमण अध्ययन दल के सदस्यों के लिए मध्य प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं को समझने का एक अनूठा अवसर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *