Bihar & Jharkhand, State

झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

रांची,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मई को अमृत भारत योजना के तहत झारखंड वासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस योजना के तहत राज्य में 3 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है. इनमें गोविंदपुर रोड, शंकरपुर और राजमहल रेलवे स्टेशन शामिल हैं. अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है.

पीएम मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देशभर में कुल 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया. इनमें झारखंड के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज जिले के राजमहल और देवघर जिले के शंकरपुर में अमृत भारत रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ. विडियो कॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री ऑनलाइन यात्रियों को संबोधित करेंगे.

शंकरपुर स्टेशन का हुआ कायाकल्प

शंकरपुर स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल दी गयी है. स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लेटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्टेशन के अंदर और बाहर लाइट भी लगायी गयी है. इसके अलावा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप को भी विकसित किया गया है. स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी निर्माण हुआ है. नये रूप में शंकरपुर स्टेशन को आधुनिकता के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है. देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है.

राजमहल स्टेशन की बदली तस्वीर

राजमहल रेलवे स्टेशन झारखंड का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित किया गया है. इस स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को भी सहज रूप से एकीकृत किया गया है.

रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ गोविंदपुर स्टेशन का काम

रांची डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर स्टेशन के पुनर्विकास का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, एक्सट्रा वेटिंग हॉल और रिजर्व लाउंज की सुविधा दी गयी है. साथ ही गोविंदपुर रोड को विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *