Bihar & Jharkhand, State

शिक्षा विभाग ने राज्य भर के 598 शिक्षकों की बर्खास्तगी और निलंबन की घोषणा की

पटना

शिक्षा विभाग ने सख्ती करते हुए कुल 598 पर कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने राज्य भर शिक्षकों की बर्खास्तगी और निलंबन की घोषणा की है। बर्खास्त होने वाले शिक्षकों की संख्या 61 है, जबकि विभाग ने 264 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अतिरिक्त 273 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

विभाग ने यह लगाये हैं आरोप
इस संबंध में शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई कार्यक्षमता में लापरवाही, विभागीय आदेशों की अवहेलना और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद कि गई है। विभाग का यह भी कहना है कि उन शिक्षकों पर यह आरोप है कि कई ऐसे शिक्षक स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराकर या फिर हेडमास्टर से मिलीभगत कर विद्यालय से गायब हो जाते हैं। साथ ही स्कूल मद की राशि में भी अनियमितता पायी गई हैं।  कई जगहों से  लापरवाही और भ्रष्टाचार की भी शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में शिक्षक और अधिकारी भी शामिल हैं।

जानिए कितने शिक्षकों पर हुई है कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने कुल 598 शिक्षकों पर कार्रवाई की है, जिनपर लापरवाही करने का आरोप लगा है। इस संबंध में विभाग का कहना है कि 61 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है,   264 शिक्षकों को निलंबित किया गया है, जबकि 273 शिक्षक जांच के घेरे में हैं।

इन जिलों के शिक्षकों और पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी का कहना है कि उन्होंने  सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बर्खास्तगी, निलंबन और कार्रवाई के सभी आंकड़े Google Sheet के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया। कुछ जिलों द्वारा सूचनाएं अधूरी दी गई हैं या Google Sheet-2 में कोई आंकड़ा नहीं भरा गया है। इनमें अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान शामिल हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह एक गंभीर लापरवाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *