Madhya Pradesh, State

भावना हत्याकांड के तीनों आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल से कसोल गए थे… नेपाल भागने की फिराक में थे

इंदौर
 इंदौर (Indore) में भावना सिंह हत्याकांड (Bhavana Singh Case) में पुलिस (Police) को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने हत्या के आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और उनकी महिला मित्र स्वस्ति राय को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसोल में घटना के बाद छिपे हुए थे। हालांकि, जैसे ही पुलिस टीम कसोल पहुंची, आरोपियों ने ग्वालियर (Gwalior) की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे। शराब पार्टी के दौरान एक विवाद के कारण मुकुल ने भावना पर गोली चला दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल छोड़ दिया और भाग गए। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक ये तीनों भावना को अस्पताल में छोड़कर भोपाल चले गए थे। वहां से निजी वाहन कर हिमाचल के कसोल चले गए। ये नेपाल भागने की फिराक में थे।

आरोपित की आखिरी लोकेशन पुलिस को भोपाल मिली थी। इसके बाद अब उनके ग्वालियर और दतिया में रहने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को जिस कमरे में यह घटना हुई थी, उसे किराए पर लेने वाले पीयूष और विख्यात को पकड़ लिया था।
लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था

पुलिस को आरोपितों के देश छोड़कर भागने की आशंका थी, इस पर लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका था। ग्वालियर निवासी भावना पर पार्टी के दौरान गोली चली थी जो उसकी आंख में लगी थी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी लोगों की पहचान हो गई है। डीसीपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
इधर… महाराष्ट्र का आरोपित ढाई किलो गांजे सहित गिरफ्तार

द्वारकापुरी पुलिस ने ढाई किलो गांजे के साथ महाराष्ट्र निवासी तुकाराम निवासी ग्राम पलासमेर थाना सांगवी जिला धुले को गिरफ्तार किया है। वह बस से गांजा लेकर आता था और शहर में सप्लाय करता था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को लोकेशन के आधार पर श्रीजी वाटिका के सामने से आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने बताया कि खेतों में मजदूरी करता है। वह इंदौर में अंकित नाम के व्यक्ति को गांजा देने आया था। पुलिस अंकित की भी तलाश कर रही है। वह इंदौर सहित अन्य शहरों में भी गांजा सप्लाय करता है।

केबल लगाने के दौरान लगा करंट, मौत

लसूड़िया थाना क्षेत्र में केबल लगाने के दौरान करंट लगने से विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक हरिनारायण पुत्र शिवराम अग्रवाल निवासी अरंडिया की मौत हुई है। वह कंपनी के महालक्ष्मी जोन में आउटसोर्स कर्मचारी था।

देवास नाका पर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। 20 मार्च को वह बिजली के पोल पर केबल डालने के लिए चढ़ा था, अचानक कंटर लगा और वह नीचे गिर गया था। मृतक मूल रूप से शाजापुर का रहने वाला था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

खुद के अपहरण की साजिश, तीन गिरफ्तार

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में अपहरण की झूठी कहानी रचने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को फरियादी श्रीराम गुप्ता ने शिकायत की थी कि बेटे सतीश को किसी ने बंधक बनाकर रखा है।

एक लाख रुपये फिरौती मांगी जा रही है। इस पर टीम पैसे देने के बहाने आरोपितों के बताए पते पर टीम पहुंची तो सतीश दोस्त आरुष अरोरा व तेजवीर सिंह के साथ था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों से कर्ज लिया, जिसे चुका नहीं पाने के कारण अपहरण की झूठी साजिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *