Bihar & Jharkhand, State

राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा देने बिहार सरकार की अनोखी पहल

पटना

राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा देने में एक कदम आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार जल्द ही तीन राज्यों के साथ एक सांस्कृतिक समझौता करने जा रही है। इससे संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर करने की तैयारी है। यह पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत हो रही है, जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है।

सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा देने की पहल
बता दें कि दिसंबर 2024 में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सांस्कृतिक साझेदारी का करार हुआ था। इस पहल का उद्देश्य दोनों राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है।

बिहार दिवस पर यूपी के कलाकारों ने दी थी प्रस्तुति
इस समझौते के तहत अगले तीन वर्षों तक बिहार और उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे। हाल ही में बिहार दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बिहार में अपनी प्रस्तुति दी और लोगों का मन मोह लिया। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के कलाकार भी उत्तर प्रदेश दिवस में हिस्सा ले चुके हैं।

टेलीविजन और रेडियो पर होगा प्रसारण
इस साझेदारी के तहत लोक संगीत, नृत्य, नाटक, प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के लिए विशेष कला प्रतियोगिताएं होंगी और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित पुस्तकें स्कूल-कॉलेजों में वितरित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का प्रसारण टेलीविजन और रेडियो पर भी होगा, जबकि प्रचार सामग्री में दोनों राज्यों के प्रतीक चिह्नों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *