State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस सख्त; वाहन के संचालन के विरुद्ध जागरूकता अभियान

नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस सख्त; वाहन के संचालन के विरुद्ध जागरूकता अभियान

TIL Desk लखनऊ:👉यातायात पुलिस, लखनऊ द्वारा अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौराहा/तिराहों पर 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली छात्र/छात्राओं/बच्चों द्वारा दोपहिया/चारपहिया वाहनों के संचालन के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाते हुए चालानी कार्यवाही की गयी तथा अभिभावकों को जागरूक करते हुए भविष्य के लिये चेतावनी दी गयी। बिना फिटनेस के छात्र/छात्राओं को ले जा रहे स्कूली वाहनों की चेकिंग करते हुए अनफिट वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी, यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-

  1. जागरूक किये गये बालकों की संख्या- 1200
  2. अभिभावकों को अवगत कराने की संख्या- 912
  3. चालानी कार्यवाही की संख्या- 112
  4. स्कूली वाहनों का परमिट/फिटनेस चेक किये गये वाहनों की संख्या- 356
  5. बिना फिटनेस के पाये गये वाहनों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही- 33

‘‘सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपनें 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को मोटर वाहन ना दें, तथा लखनऊ शहर की यातयात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *