State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

INDIA बनाम भारत नाम विवाद पर राजभर ने की टिप्पणी

INDIA बनाम भारत नाम विवाद पर राजभर ने की टिप्पणी

TIL Desk Lucknow/ बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में विपक्ष पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और INDIA गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, कि नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री तो विपक्ष का ही काम कर रहे हैं। आप अगर इतिहास की तरफ जाएंगे 1949 में सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के सांसद लोकसभा के अंदर यह प्रस्ताव ले आए थे कि इंडिया की जगह भारत का नाम ही होना चाहिए। अलग-अलग सांसदों ने लोकसभा के अंदर दर्जनों प्रस्ताव लाये उसमें माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने भी इस पक्ष में प्रस्ताव पास किया था कि इंडिया की जगह भारत नाम रख दिया जाए। तो मोदी जी ने वो काम कर दिया जो ये लोग नहीं कर पाए।

विपक्ष के लोग परेशान हैं यह काम हो जाएगा तो हम करेंगे क्या। रही बात मायावती जी की अगर उनको दिक्कत है तो अदालत का दरवाजा खटखटायें और हमारा जहां तक मानना है कि हम हिंदी भाषा क्षेत्र से आते हैं। हम भारत के रहने वाले हैं। भारत की बात बताते हैं जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता गर्व से कहो हम भारतीय हैं। ये लंबा विवाद चल रहा था उस विवाद को खत्म करने की कोशिश हो रही है। यही तो हमारे हिसाब से मोदी जी कर रहे हैं।

एक दिन इस बात को मैंने कहा जब सपा के लोग चुनौती देने लगें कि हम चुनाव जीत रहे हैं तो मैंने भी कहा कि देखो यही सपा के लोग हैं जब 5 तारीख को वोटिंग होगी तो यही सपा के लोग कहेंगे कि हमारा वोट नहीं पड़ने दिया गया। पहली बार मैं आपके माध्यम से मऊ जिले के डीएम एसपी को धन्यवाद देता हूं कि निष्पक्ष चुनाव हुआ। जिसने भी मतदाता बूथ पर जाने की कोशिश की उसको वहां तक पहुंचाने का भी प्रयास हुआ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *