Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भगवान राम और भगवान कृष्ण ने भी राजनीति की थी : राजनाथ

भगवान राम और भगवान कृष्ण ने भी राजनीति की थी : राजनाथ

लखनऊ डेस्क/ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया है । राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में आजादी से पहले भी राजनीति होती थी। ” भगवान राम और भगवान कृष्ण ने भी राजनीति की थी, राम की राजनीति का उद्देश्य ‘राम राज्य’ लाना था”।

राजनाथ सिंह से पहले त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी नेता बिप्लब देब भी दो बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। बिप्लब देब ने पहले महाभारतकाल में इंटरनेट और सैटेलाइट फोन होने का दावा किया था। फिर उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया।

गौरतलब हो कि हाल ही में पीएम मोदी ने बीजेपी मंत्रियों और नेताओं को गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचने की सलाह दी थी। बावजूद इसके कुछ बीजेपी नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं। मोदी ने बीजेपी नेताओं को चेताया था कि उन्हेंगैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि खराब होती है। प्रधानमंत्री मोदी की फटकार के बावजूद बीजेपी नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *