Delhi-NCR, State

दिल्ली में CM पद संभालने जा रहीं रेखा गुप्ता AAP के शासन पर बोलीं ‘एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब…

नई दिल्ली

बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. वह रामलीला मैदान में आज दोपहर सीएम पद की शपथ लेंगी. यह पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापस लौटी है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं.

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हराया था. रेखा गुप्ता इस सीट से 29000 से ज्यादा वोटों से जीती थीं. रेखा गुप्ता के साथ  प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज भी शपथ लेंगे.

बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. वह रामलीला मैदान में आज दोपहर सीएम पद की शपथ लेंगी. यह पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापस लौटी है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं.

शपथ से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं रेखा गुप्ता

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण से पहले श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर पहुंची हैं. वह हनुमान का आशीर्वाद लेने के बाद शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचेंगी.

शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 30 हजार लोग शामिल होंगे

 बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता को राजधानी की मुख्यमंत्री चुना गया है. वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज रामलीला मैदान में शपथ लेंगी. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, इस शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 30 हजार लोग शामिल होंगे. विशेष अतिथियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय नेता और एनडीए के बड़े नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत 10 से ज्यादा उद्योगपति शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमामालिनी और कैलाश खेर सहित कई फिल्मी सितारें भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा संत समाज की हस्तियां भी होंगी.

बाबा रामदेव, स्वामी चित्यानंद और धीरेंद्र शास्त्री समेत कई आध्यात्मिक शख्सियतों को भी न्योता भेजा गया है. इसके अलावा लाडली बहनों, किसानों, ऑटो, कैब ड्राइवर्स और झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष को भी न्योता भेजा गया है.

हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा

आज दिल्ली चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. शपथ लेने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल से दिल्ली में जो सरकार (आम आदमी पार्टी) राज कर रही थी उसे जनता के एक एक पैसे का हिसाब देना होगा.

आम आदमी पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे क्या उनकी जांच होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, ' जो सरकार दिल्ली में पिछले 12 साल से दिल्ली में राज कर रही थी और जितने भी भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हैं, जनता के एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.'

पूरे किए जाएंगे वादे

रेखा गुप्ता ने कहा, "मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं PM मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जतायाय मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी…मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा."

रामलीला मैदान में आयोजित हो रहा है शपथ ग्रहण

 आपको बता दें कि रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे जिनमें नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा भी शामिल हैं. प्रवेश वर्मा के अलावा कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, पंकज सिंह और रविंदर सिंह का नाम शामिल है. रामलीला मैदान में होने वाले भव्य शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और 30 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *