State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने सपा मुखिया अखिलेश को दी छोटे नेता जी की उपाधि

प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने सपा मुखिया अखिलेश को दी छोटे नेता जी की उपाधि

मैनपुरी डेस्क/ प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को आप सभी छोटे नेता जी कहकर बुलाएं। शिवपाल बुधवार को मैनपुरी की तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में चल रही जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि शिवपाल को अब छोटे नेता जी कहा जाए। कहा नेता जी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए। इस दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं, पूरी सरकार से है। कार्यकतार्ओं से अपील की कि कोई गाली भी दे, तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिष्य होने के बावजूद भी उसने मेरे साथ धोखा किया। उन्होंने कहा सरकार के लोग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान न होने देने का दबाव बना रहे हैं। जो सीधे तौर पर प्रजातंत्र पर हमला है। जनसभा में डिंपल यादव भी पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अमीरों से खाली हुए लाल वाले सिलिंडर गरीबों को भेज दिए थे। अब गरीबों ने भी घर में रखे सिलिंडर को एक किनारे रख दिया है और लोग उस पर बैठकर खाना खा रहे हैं।उन्होंने महंगाई पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार अब सर्दी में गेहूं की जगह चावल खिला रही है। लोगों में आक्रोश है और इसका असर चुनाव में दिखाई देगा। यह नेताजी का क्षेत्र है यहां पर उन्होंने बहुत काम किए हैं। पिछले छह साल में इस क्षेत्र में सरकार ने कोई काम नहीं किया ।

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि नेताजी ने मैनपुरी का विकास किया। मैनपुरी के लोग नेताजी का परिवार हैं। इसलिए पहले की इस बार भी अपना आशीर्वाद सपा को जरूर दें। इससे पहले सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भी सपा के कार्यकतार्ओं को अपने घर में न सोने की सलाह दी थी। डिंपल यादव ने भोगांव में चुनाव जनसभा में कहा था कि मैं अपने युवा मित्रों से कहना चाहती हूं कि चार दिसंबर को प्रशासन आप पर सख्त कार्रवाई करेगा। चार दिसंबर को आप अपने घरों में न सोएं। पांच दिसंबर को आप वोट डालें और छह दिसंबर को प्रशासन यहां से चला जाएगा। कोई आपको छू भी नहीं सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *