TIL Desk लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस……………………….
डरा-डरा कर इलेक्शन कराया जा रहा है फिर भी हम लड़ रहे है-खड़गे
गांधी जी ने जो आजादी दिलाई नेहरू जी ने लोकतंत्र का बुनियाद डाली अम्बेडकर जी ने संविधान लिखा-खड़गे
संविधान को बदलने की कोशिश बीजेपी वाले कर रहे है-खड़गे
दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे लाने के लिए हम लोग जातीय जनगणना कर रहे है-खड़गे
पीएम मोदी कांग्रेस को जितनी गालियां देते है उतना तो राम का नाम भी नहीं लेते-खड़गे
ये जो 5 किलों चावल दे रहे है ना अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे-खड़गे
अच्छा हुआ मोदी जी ने 600 पार नहीं बोला, ये 200 सीटें नहीं जीत रहें है-खड़गे
*सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान*………………………………
चौथे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है बीजेपी के सारे झूठ का पर्दाफाश हो चुका है-अखिलेश
बीजेपी अपने ही नेगेटिव नरेटिव में उलझ गई है उनके सारे वादे झूठे निकले हाल में जो चुनाव देखा उनकी बूथ कमेटी लूट कमेटी के रूप में काम कर रही है-अखिलेश
ये जनता 400 नहीं 140 सीटें के लिए तरसा देगी, नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो चुका है-अखिलेश
4 जून को देश मे बदलाव आने वाला है- अखिलेश
इनकी सरकार में लाखों किसानों ने आत्महत्या की, बुंदेलखंड के लोग बीजेपी को अबकी खंड खंड कर देंगे-अखिलेश
ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है-अखिलेश