State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सपा केजरीवाल के साथ, कांग्रेस करेगी गठबंधन का प्रचार: राजीव राय

सपा केजरीवाल के साथ, कांग्रेस करेगी गठबंधन का प्रचार: राजीव राय

TIL Desk बलिया(यूपी): 👉ख़बर बलिया के रसड़ा से है।जहाँ रसड़ा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व घोसी लोकसभा से विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को लेकर घोषणा करते हुए कहा है कि हम हम सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के साथ हैं, सपा आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है । साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तर प्रदेश में जरूरत के अनुसार गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे ।

बलिया के रसड़ा में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने फीता काटकर किया ‌। कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने के सवाल के जवाब में राजीव राय ने कहा कि “यह मामला कोर्ट में गया था तथा सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अगर वह जेल में हैं तो उनको हटा दिया जाय । सुप्रीम कोर्ट जिस बात को संज्ञान में लेकर गलत पाकर आदेश पारित कर चुका है तो हम सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के साथ हैं। आप किसी को भी जेल में डाल दें , सरकार को हरा नहीं सकें तो जेल में डाल दीजिए, तोड़ दीजिए, इसका तो हम विरोध करेंगे ही । समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है ।’ 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान कि वह कांग्रेस के उम्मीदवार के प्रचार में ही जायेंगे के सवाल पर राजीव राय ने कहा कि “हमको ये पता है कि हमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन है । उन्होंने दावा किया है कि यह सभी गठबंधन के उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने आएंगे वो प्रोग्राम मांग रहे हैं ।” वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर राय ने फैसले पर खुशी जताई है । राय ने कहा है कि ‘हम लोग बहुत खुश हैं। सांसद संजय सिंह की बोली और आवाज बंद करने के लिए जेल भेजा गया, जिसकी जितनी निंदा की जाय, कम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *