TIL Desk लखनऊ:👉.अब आपके विदाई की बेला है कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री जी ? आज फिर से लखनऊ में झूठ और जुमले की बारिश होने वाली है , क्योंकि आप Lucknow आ रहे हैं ,,, अंशु अवस्थी का बयान
उत्तर प्रदेश से आपने बड़े – बड़े वादे किए थे, लेकिन क्या मिला 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 35 साल में सबसे ज्यादा मंहगाई, देश में सबसे ज्यादा महिला अपराध की घटनाएं, इसी उत्तर प्रदेश की धरती से किसानों की दुगुनी आय का वादा किया, शिक्षा मित्रों- अनुदेशकों की ज़िम्मेदारी ली, इससे पहले भी आप दो-दो बार आए इन्वेस्टर्स मीट की सेरेमनी में । लेकिन क्या मिला उत्तर प्रदेश को ? कुछ नहीं मिला आपकी सारी नीतियां जॉब लेस ग्रोथ को दिखाती है, इंडस्ट्री का पता नहीं कहां हैं ? सिर्फ भाषणों में रोजगार की बातें हो रही है ,महंगाई चरम पर है , इस प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं सरकार बलात्कारी अपराधियों को संरक्षण दे रही है,
प्रधानमंत्री जी अब आपकी विदाई की बेला है लोग आपके झूठ से उठ चुके हैं अब आपके झूठ को नहीं सुनना चाहते हैं, लोग अपने रोजगार को लेकर आपसे बात सुनना चाहते हैं , महंगाई कम करने को सुनना चाहते हैं , जातीय जनगणना को लेकर सुनना चाहते हैं, खाली पड़े पद कब भरे जाएंगे उसे सुनना चाहते हैं, इस देश का किसान दुगनी आय को आपसे सुनना चाहता है,अब आपके झूठ और खोखले वादों से किसानों- युवाओं – आम आदमी का पेट नहीं भरता, 2024 में आपकी विदाई जनता ने तय कर दी है।
बाइट:::अंशू अवस्थी* प्रवक्ता, कांग्रेस