TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफा देने के बाद जल्द ही नए दल को बनाने का एलान करते हुए दिख रहे है वही उनका कहना जो कुछ भी समाजवादी पार्टी ने मुझको दिया वह सब मैं वापस कर रहा हूँ उनका कहना कि अक्सर मेरे बयानों को निजी बयान बताकर भेदभाव कर रहे है आने वाले समय मे वहाँ कहां पर और किसके साथ होंगे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे है आरक्षण खत्म किये जा रहे है l
लोकतंत्र की हत्या की जा रही है देश की राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में दिया जा रहा है हम सिर्फ तमाशा देख रहे है मेरी हैसियत राष्ट्रीय महासचिव की है लेकिन मेरे साथ भेद भाव क्यों मुझे ये नही चाहिए उन्होंने कहा मुझे सम्मान दिया तो मैं बताओ समाजवादी पार्टी सम्मान देने की हैसियत में नही है आज सत्ता में नही सम्मान देने की हैसीयत में नही है जो कभी सपा से नही जुड़ते थे उनको भी जोड़ा है जब वहां पर मेरे अभियान का मजाक उड़ने लगा तमाम छुटभैय्या नेता शेखचिल्ली बघारने लगे राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया लेकिन उसपर लगाम नहीं लगाया गया आज मेरे पत्र को भी अहमियत नहीं दी गई इस बात का प्रतीक है कि कहीं ना कहीं अखिलेश जी का ही समर्थन था l
स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का किया ऐलान, स्वामी प्रसाद मौर्य ने साहेब सिंह धनगर की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को री लॉन्च किया l स्वामी प्रसाद मौर्य ने RSSP का झंडा भी लॉन्च किया l और उन्होंने ऐलान किया कि 22 फरवरी को दिल्ली की तालकटोरा स्टेडियम में प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसी दिन पार्टी की कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे।
बाइट:::स्वामी प्रसाद मौर्या पूर्व कैबिनेट मंत्री