TIL Desk लखनऊ:राबर्ट वाड्रा के अमेठी चुनाव लड़ने के बयान पर और भाजपा की हार के डर की हताशा में बीजेपी नेता अपना संतुलन खो बैठे हैं , इसीलिए कांग्रेस से कौन लड़ेगा ,अमेठी से कौन लड़ेगा l
रॉबर्ट वाड्रा टिकट क्यों मांग रहे हैं इस पर भी बिना मांगे सलाह और टीका टिप्पणी कर रहे हैं, भाजपा को ये अधिकार किसने दिया कि वह कांग्रेस में तय करें कि कौन कहां से लड़ेगा , सच्चाई यह है कि बीजेपी की अंदर से हवा से खिसक चुकी है पूरा भाजपा सिस्टम खोखला हो चुका है l
बीजेपी प्रचार की बात तो कर रही है लेकिन 19 अप्रैल को देश में पहले चरण के चुनाव सर पर होने के बाबजूद बीजेपी का मेनिफेस्टो नहीं आ पाया, झूठा ही ले आते,प्रधानमंत्री जी और पूरी भाजपा झूठ बोलने में माहिर है, देश और प्रदेश की जनता भाजपा मोदी को हराने जा रही है l
बीजेपी की हिम्मत नहीं बची कि झूठ भी बोल पाए, और रॉबर्ट वाड्रा, अमेठी और कांग्रेस पार्टी पर अपना हताशा दिखा रहे हैं , अमेठी की जनता कांग्रेस को जिताने जा रही है , अब 13 रुपए किलो शक्कर का झूठ बेचने वालों को अमेठी वालों ने नकार दिया है ।