TIL Desk लखनऊ:अवैध बिल्डिंग गिराते समय कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई कि मकान के अंदर कुछ लोग दबे है l 3 अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग का ऑर्डर उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था l जिसको लेकर आज एक बार फिर LDA व पुलिस की टीम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने पहुँची थी l लेकिन कुछ लोगो द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को वापस घरों में भेजा, स्थिति अब सामान्य है l
मौके पर पहुंची डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया…...
अकबरनगर में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चल रही थी l उस दौरान एक बिल्डिंग का स्लैब गिर गया l जिसकी वजह से लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई और पथराव किया गया l पुलिस मौके पर पहुंच के स्थिति को सामान्य किया ट्रैफिक भी खोल दिया गया है l डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है पथराव में कोई भी घायल नहीं है ना किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना है l
बाइट::::डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी
मौके पर मौजूद एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया…
न्यायालय द्वारा जो तीन बिल्डिंग है डिसमिस हुई थी तीन कमर्शियल बिल्डिंग का डिमोलिशन चल रहा है जिनका डिमोलिशन किया जा रहा था l उनके द्वारा अफवाह फैलाई गई पत्थर बाजी हुई समझाया गया लोगों को और वापस घरों में भेजा गया वर्तमान शांति है l सात लोगों को प्रधानमंत्री आवास तत्काल अलॉट किया गया है किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है यह अफवाह है l
बाइट:::: LDA VC इंद्रमणि त्रिपाठी
यह भी पढ़ें:
अकबर नगर में झोपड़पट्टियों पर शुरू हुई बुलडोज़र कार्रवाई
अकबर नगर लखनऊ में ध्वस्तीकरण के विरोध में प्रशासन से भिड़े लोग