Bihar & Jharkhand, State

बिहार में घरेलू कलह के दौरान ऐसा भयानक कांड, पापा के सीने पर बैठ गई मां, चाकू दिखा जबरन जहर पिलाया

समस्तीपुर
बिहार में घरेलू कलह के दौरान ऐसा भयानक कांड हुआ जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात के गवाह बने मासूम बच्चों ने बताया है कि किस तरह उनकी मां ने उनके पिता के सीने पर बैठ कर उन्हें जहर पीने के लिए मजबूर कर दिया। पूरा मामला समस्तीपुर जिले का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात पति-पत्नी में झगड़े के बाद पत्नी ने जबरन अपने पति को जहर पिलाया। घटना घाटो थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस भयानक कांड के गवाह घर के मासूम बच्चे हैं।

पुलिस के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर विक्रम कुमार की हालत अभी नाजुक है और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उस रात विक्रम और उनकी पत्नी विभा देवी के बीच काफी झगड़ा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि 3 साल के आर्यन और 5 साल की अनुष्का ने पुलिस से कहा कि उनकी मां जबरन उनके पिता के सीने पर बैठ गईं। वो चाकू लेकर उनके पिता को धमका रही थीं और फिर उन्हें जहर पिलाया। बच्चों का दावा था कि मां ने पिता को चाकू भी गोदा था। हालांकि, विक्रम के पेट पर चाकू से जख्म के निशान नहीं मिले हैं।घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने तुरंत विक्रम को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया था।

'बहू का अवैध संबंध हैं'
इधर अब इस पूरे मामले में विक्रम की मां ज्योति देवी ने सनसनीखेज दावा भी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति देवी ने अपनी बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी बहू पर अपने बेटे की हत्या की कोशिश करने का इल्जाम लगाया है। उनका यह भी दावा है कि उनकी बहू का किसी से अवैध संबंध हैं। उनका कहना है कि विभा उनके बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।

विभा के खिलाफ सबूत नहीं मिले – SDPO
इससे पहले साल 2023 में विभा ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। मीडिया रिपोर्ट में दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के हवाले से यह बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच-पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि विक्रम के परिवार वालों ने इस तरह का केस दर्ज करा विभा पर दबाव बनाया है ताकि वो अपने पुराने केस वापस ले लें। एसडीपीओ ने कहा है कि अभी तक विभा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।
पति का दावा – मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग है

हालांकि, विक्रम का दावा है कि उसने सबूत के तौर पर इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली है। हालांकि, फुटेज की अभी जांच बाकी है। बच्चों के बयान से ऐसा लगता है कि वो पिता की बातों का समर्थन कर रहे है्ं। लेकिन चाकू से गोदने के निशान नहीं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है ताकि सच को उजागर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *