State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

महापौर ने टीएसएच में लगाया एक पौधा मां के नाम

महापौर ने टीएसएच में लगाया एक पौधा मां के नाम

टीएसएच व पालिका में एक हजार पेड़ लगाने की शुरुआत |

पालिका स्टेडियम व टीएसएच में चला वृक्षारोपण अभियान |

एक सप्ताह के अंदर परिसर में लगाए जाएंगे एक हजार पौधे |

जनप्रतिनिधि, टीएसएच के डायरेक्टर व मेंबर्स भी रहे मौजूद |

क्षेत्रीय सभासद व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने भी लगाए पौधे |

TIL Desk कानपुर:👉 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत मंगलवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने टीएसएच एवं पालिका स्टेडियम में पौधे लगाए। महापौर के पौधा लगाने के साथ ही टीएसएच में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ भी हो गया।

मंगलवार 23 जुलाई से शुरू होकर पूरे सप्ताह चलने वाले वृक्षारोपण सप्ताह में टीएसएच एवं पालिका स्टेडियम मैदान में कुल एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि एक पौधा जो आज रोपा गया है वह आपकी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करेगा, इसलिये हर किसी को पौधारोपण करना चाहिए, गरमी के मौसम में जो पारा रोज बढ़चढ़कर नया रिकार्ड बना रहा था, गर्मी की उस मार से भी इन पौधों की छाया ही हमें बचा सकती है।

जैसे परेशानी होने पर बच्चा अपनी मां के पास जाकर सुरक्षित होता है वैसे ही प्रकृति की मार से हम सभी को ये पौधे ही सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर पार्षद सौरभ देव, क्रिकेटर अंकित राजपूत, पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर, टीएसएच एमडी राजीव गर्ग, टीएसएच के डायरेक्टर पीयूष अग्रवाल, डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव, डायरेक्टर स्पोट्स आरपी सिंह, टीएसएच मेंबर्स भी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *