TIL Desk प्रयागराज:👉 लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में सभा को संबोधित किया l कुछ दिन पहले मैं रायबरेली गया था, वहां मुझे मोची की दुकान दिखी, इसलिए मैं वहां बैठ गया- राहुल गांधी
मैं समझना चाहता था कि आखिर वो कैसे काम करते हैं- राहुल गांधी
बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल जी जिंदगी में सिर्फ मेरे पिता ने मेरी इज्जत की और किसी ने इज्जत नहीं दी- राहुल गांधी
ये सुनने के बाद मैं सोच रहा था कि इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें किसी ने इज्जत नहीं दी- राहुल गांधी
देश में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके साथ ऐसा हर रोज हो रहा है- राहुल गांधी
जैसे गाड़ी के इंजन में सिलेंडर होते हैं- राहुल गांधी
वैसे ही माना कि हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर हैं, लेकिन काम सिर्फ एक सिलेंडर कर रहा है- राहुल गांधी
यानी 90% लोगों की सिस्टम में कोई भागीदारी नहीं है, फिर भी हम कहते हैं कि देश सुपर पॉवर बन जाएगा- राहुल गांधी
इसलिए हमने जातिगत जनगणना की बात उठाई है, ताकि लोगों को उनकी भागीदारी मिल सके- राहुल गांधी
देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को संविधान की ताकत दिखा दी – राहुल गांधी