TIL Desk लखनऊ:अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस…जब से खुदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है l मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी खुदाई होनी चाहिए l
मुझे पूरा भरोसा है खुदाई होनी चाहिए l अंग्रेजी अखबार में सरकार का एड देखा l यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस माना है l उद्यम प्रदेश बनाने के लिए सरकार के पास जमीन नही है l
2027 तक उद्यम प्रदेश बनाने की बात कही जा रहे है l बड़े बड़े mou हुए थे उसमें सीडीआर रेशियो नही बढ़ रहा है l ये उधार में सबसे ज्यादा आगे निकल जाएंगे l पूरा खजाना खाली करके जायेगे l
नया मुद्दा आ गया मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है l उन्हें पता ही नही है मैं कई बार कुम्भ में आ चुका हूं l जान बूझकर ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसे मुद्दे उठा रही है l 3 बजट में जमीन एक्वायर करने के लिए कोई बजट नही है l
ये सरकार असंवैधानिक रूप से काम कर रही है l राजभवन में खुद इंलीगल कंट्रक्शन है उसका नक्शा किसने पास किया |