TIL Desk लखनऊ:इंसाफ हक़ और इंसानियत के लिए कुर्बानी देने वाले मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों का चेहल्लुम आज पूरी अक़ीदत और एतराम के साथ मनाया जा रहा है |
कर्बला के मैदान में 10 मोहरम को शहादत देने वाले शहीदों को आज पूरी दुनिया याद कर रही है | इसी कड़ी में आज लखनऊ में नाजिम साहब के इमामबाड़े से करबला ताल कटोरा तक जुलूस ए. चेहल्लुम निकल गया |
जिसमें सैकड़ो की तादाद में अंजुमनों ने शिरकत की नौहा ख्वानीऔर सीना ज़नी कर इमाम हुसैन और उनके साथियों को पुरसा दिया इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे |
इस मौक़े पर मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने कहा 14 सौ साल से ज्यादा गुज़र जाने के बाद भी लोग इमाम हुसैन की शहादत को भूल नही सके है आज भी इमाम हुसैन की शहादत का गम ताजा हैं |
बाईट:: मौलाना कल्बे जवाद नक़वी (शिया धर्मगुरु)