Bihar & Jharkhand, State

रोहतास जिले में दर्दनाक हादसा, बोलेरो पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल

रोहतास
बिहार के रोहतास जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक बोलेरो पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) से लौट रहे थे।
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना के रहने वाले हैं सभी

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 की है। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना की 45 वर्षीय लक्ष्मी चक्रवर्ती और 42 वर्षीय जीतू दास के रूप में हुई है। घायल हुए अन्य छह यात्री भी पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना से आए तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। 

वहां से लौटने के दौरान उनकी गाड़ी शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं, इस हादसे में बोलेरो पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *