TIL Desk हमीरपुर: हमीरपुर नगर पालिका क्षेत्र की बस्ती के लोगों ने आज कई वर्षों से चल रही खराब रास्ते और जल भराव की समस्या को लेकर NH-34 हाईवे में जमकर प्रदर्शन शुरू करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम लगाये जाने की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने स्थानी लोगों को समझा बूझकर जाम खुलवाया । जाम की सूचना पर नगर पालिका टीम ने मोहल्ले में जाकर जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया।।
हमीरपुर नगर पालिका इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र के डिग्गी मोहल्ले की बस्ती के लोगों ने आज सुबह NH-34 हाईवे में जमकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से बराबर मोहल्ले में सड़क खराब होने और जल भराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। रास्ते में जल भराव की समस्या से आए दिन लोग गिरकर चोटहिल होते हैं। जिससे परेशान होकर आज हाईवे जाम कर बस्ती में रोड बनवाए जाने की मांग की है। हाईवे जाम करने के दौरान NH-34 हाईवे के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जाम की जानकारी होने के बाद डिग्गी मोहल्ले में नगर पालिका की टीम पहुंच गई और जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण किया।।
BYTE :- स्थानीय निवासी महिला