-घर के बाहर रखे फर्राटा पंखे की चपेट में आने से एक के बाद एक चिपकते गए।
-चार लोगों की मौत पर परिवार में मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
TIL Desk उन्नाव:👉 खबर उन्नाव से है जहां,बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में आज शाम एक घर के बाहर रखे फर्राटा पंखे में बिजली का करंट उतरने से एक के बाद एक कर बच्चे-बच्चियों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
जानकारी के अनुसार लालमन खेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद के घर के बाहर एक फर्राटा पंखा लगा है। आज शाम फर्राटा पंखा घर के बाहर रखा था इसी दौरान पास में खेल रहे एक बच्चे ने उसे छू लिया करंट होने की वजह से वह चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद तीन बच्चे पहुंच गए जिससे वह भी चपेट में आ गए।
करंट लगने से चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चपेट में आने वाले मयंक (9) हिमांशी (8) हिमांक (6) मानसी (4) है। बताया जा रहा है सभी भाई बहन हैं। चारों के शव देख परिजन बेहोश होकर गिरते रहे। आसपास मोहल्ले के लोग पहुंचे तो उनका भी रो -रो कर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी बारासागर थाना पुलिस को मिली।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने घटना स्थल पहुंचे जांच पड़ताल की है और अग्रिम कार्यवाही की बात कही है। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना बरासगव के लालमन गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार सरोज के घर में रखे फैन में अचानक करेंट आ जब से उस करेंट की चपेट में उनके चार बच्चे दो बेटे दो बेटियां आ गयी जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । इस मामले में विधि कार्रवाई की जा रही है।
बाइट – आशुतोष कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर)