TIL Desk लखनऊ:ममता चौधरी का बयान…………………….महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है महिला पर अत्याचार महिलाओं का शोषण बढ़ता जा रहा है, महिलाओं पर जघन्य अपराध बढ़ता जा जिसकी कोई रोकथाम मोदी सरकार ने नही की, लखनऊ के चौक में एक बच्ची पर एसिड अटैक होता है, मध्य प्रदेश के रीवा में दो महिलाओं को दबंगों ने दफन करने की कोशिश की लेकिन मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है|
शासन प्रशासन का ज़बाब तलब नही है न ही महिलाओं की कोई सुनवाई हो रही है, संसद में मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण कानून पारित किया था, उस कानून को आज तक लागू नहीं किया यहां तक कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं की इसमें शामिल नहीं किया गया, बढ़ती महंगाई महिलाओं पर बढ़ता शोषण 33 प्रतिशत आरक्षण न लागू करना ये महिला विरोधी होना सरकार होना दिखाता है |
इसी पर 29 जुलाई को हम देशव्यापी आंदोलन कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे जिसमे देश के कोने कोने से महिलाए आ रही है हम वहां पर अपनी तीन मांगो को रखेंगे उन तीन मागों को मोदी सरकार से लागू कराने के लिए ये आंदोलन चलाएंगे, जब तक ये मांगे लागू नहीं होगी तब ये हमारा ये आंदोलन प्रदेश-प्रदेश तक चलता रहेगा।