लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार ने डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य भर के स्कूली छात्रों को फुल शर्ट और पैंट पहनने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय करने को कहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि जरूरी है कि स्कूलों के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जाए ताकि छात्रों को इन बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा, छात्रों को पूरी शर्ट और पतलून में स्कूल आने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। दैनिक प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों और उनसे होने वाली समस्याओं के बारे में अनिवार्य रूप से जानकारी दी जानी चाहिए।
गांवों में भी जन जागरूकता रैली निकाली जाए। परिसर में खुली पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल परिसर और आस-पास कहीं भी जल-जमाव न हो। उन्होंने कहा, स्कूल परिसर में हैंडपंप और मल्टीपल हैंडवॉश के पास नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और एंटी-लार्वल/कीटनाशक का छिड़काव भी किया जाए। स्कूल परिसर और आस-पड़ोस को साफ रखा जाए और झाड़ियों को काटा जाए।
यदि किसी बच्चे में बुखार जैसे लक्षण हों तो उसका तुरंत इलाज कराया जाना चाहिए। इसके लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग लिया जाए। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पिछले कुछ हफ्तों में डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों के मामले बढ़े हैं। इस बीच, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कई उपायों के बावजूद रविवार को लखनऊ में डेंगू के 36 नए मामले सामने आए।