Madhya Pradesh, State

वेंकटेश अय्यर ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, बोले- ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी भारतीय टीम

उज्जैन

भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। उन्होंने नदीं हाल में बैठकर ध्यान लगाया। वहीं अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की कामना की है।

शनिवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पत्नी संग उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन पूजन किए। वेंकटेश अय्यर ने महाकाल मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की है।

वेंकटेश अय्यर ने दर्शन पूजन के बाद कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से भारतीय टीम फाइनल में जरूर जीत दर्ज करेगी और ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी। उन्होंने बताया कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि भारत इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीते और मुझे पूरा भरोसा है कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से हम यह खिताब अपने नाम करेंगे।

आपको बता दें कि आज रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर टिकी हुई है। फैंस भारत की जीत के लिए पूजा पाठ और आरती कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *