State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हम चर्चा करवाना चाहते थे पर सपा नहीं चाहती : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

हम चर्चा करवाना चाहते थे पर सपा नहीं चाहती : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

TIL Desk/#lucknow: *ब्रजेश पाठक का संबोधन*

जिस दिन सदन की कार्रवाई प्रारंभ हुई हम चर्चा करवाना चाहते थे मगर समाजवादी पार्टी नहीं चाहती हम सब जानते हैं कि इस बार बरसात भी तुम्हें बरसा उतनी नहीं हुई लगभग 3 दर्जन से अधिक जिलों में सूखा है और जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले हैं वह नदियों में बाढ़ के कारण किसान को समस्या का सामना करना पड़ रहा है हमारी सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं बाढ़ से भी निपटने के लिए और सूखा से भी निपटने के लिए और किसानों को राहत देने के लिए इंतजाम किए हैं हम चाहते थे कि सदन सदन में सभी अपने-अपने जिलों की किसानों की समस्या सदन में रखे मगर सपा उसे भाग रही है

हमारी पहली प्रमुखता हमारी पहली प्रमुखता उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ आप स्थिति में खड़े रहे 2017 में योगी जी की सरकार आई तब से हमने अपराध पर कंट्रोल किया है साथ ही संगठित माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है और प्राथमिकता रखी है कि महिलाओं के विरुद्ध जो अपराध है उसमें बड़ी सी बड़ी सजा दिलवाएं और 6 महीने के भीतर कई मामलों में आजीवन कारावास तक हुई है और ऐसे सभी मामलों में डे टुडे सरकार मॉनिटरिंग करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *