TIL Desk लखनऊ:आज एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से पूछे गए सवाल-अखिलेश के द्वारा चुनाव आयोग को लेटर देने के संबंध में बृजेश पाठक बोले निर्वाचन आयोग जो भी नियम कानून लागू करते हैं वह सभी दलों के ऊपर लागू होते हैं | हम उनका स्वागत करते हैं | जो भी मतदान करेगा उसका वेरिफिकेशन होना ही चाहिए l
यह नियम हम सभी लोगों को अभी तक पता है किसी को भी अपना पहचान पत्र छुपाने की आवश्यकता नहीं है | हम सब निर्वाचन आयोग के नियम के तहत जो भी आदेश देंगे उसका पालन करते हुए मतदान में जो विभिन्न क्षेत्र के निवासी हैं मतदाता है वह प्रतिभा करेंगे l
वहीं उन्होंने कहा कि जो कल 9 सीटों पर चुनाव है | वह पूरी 9 सीटों के साथ हम गठबंधन के साथ 9 सेट को जीतेंगे | वही शौकत अली के बयान पर उन्होंने कहा कि वह बयान इसलिए देते हैं कि आप लोग उसे चलाते हो उनका और कोई काम नहीं है सामाजिक जीवन में हम लोगों को प्रदेश के विकास के लिए नंबर एक पर लाने के लिए काम कर रहे हैं l