State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आशियाना परिवार, लखनऊ द्वारा आयोजित योग दिवस समारोह संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आशियाना परिवार, लखनऊ द्वारा आयोजित योग दिवस समारोह संपन्न

TIL Desk लखनऊ:👉आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आशियाना परिवार, लखनऊ द्वारा आशियाना कालोनी, लखनऊ के सेक्टर –के स्थित द्विवेदी पार्क में आयोजित किए जाने वाला योग दिवस समारोह पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हो गया। योग कार्यक्रम के समय भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग प्रदान करने वालों में अमित अग्रवाल, राहुल श्रीवास्तव, अंजू सिंह रघुवंशी, विनीता सिंह, रश्मि सिंह, किरण पांडे, प्रीती वार्ष्णेय, रेखा सिंह, ममता सिंह, ललित मिश्रा, कुसुम पांडे, मधु झा, बबीता हवेलियां, दया शंकर पांडेय अधिवक्ता, सत्येंद्र कुमार शर्मा, अशोक अवस्थी, विद्युत शाहा, जितेंद्र उपाध्याय, राकेश यादव, विवेक हवेलिया, शिव कुमार माली, रमेश माली, संतोष मिश्रा नगर निगम आदि थे।

स्थान- द्विवेदी पार्क, सेक्टर- के, आशियाना; आर. डी. द्विवेदी अध्यक्ष-आशियाना परिवार, लखनऊ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि– मुरलीधर आहूजा संरक्षक आशियाना परिवार, लखनऊ एवं चेयरमैन रॉयल कैफे ग्रुप, लखनऊ; अध्यक्षता-राम महेश मिश्र अध्यक्ष-भाग्योदय फाउडेशन ; सहयोग कर्ता-Kidzee Ashiyana एवं अग्रवाल हार्डवेयर,आशियाना तथा Third Eye Yog, आशियाना; मुख्य योगाचार्य/ संयोजक योगगुरु दिलीप शर्मा; सह योगाचार्य गंगा विष्णु प्रसाद गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *