लखनऊ डेस्क/ देवरिया के नारी संरक्षण गृह की घिनौनी कारगुजारियां सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को बाल गृह व महिला संरक्षण गृह का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने भी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नारी संरक्षण गृहों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण, जनोपयोगी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित संबंधित जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान संवासिनियों की संख्या के अनुसार उनकी उपस्थिति, उनके रहने के लिए आवश्यक सुविधाएं एवं सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर अपर मुख्य सचिव (महिला कल्याण) को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भेजें।
पांडेय ने वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए अध्ययनरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 59 प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकों का वितरण हो जाने के फलस्वरूप अवशेष 41 प्रतिशत अर्थात शत-प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकों का वितरण आगामी 15 दिन के अंदर विद्यालय में कराना सुनिश्चित करें।