लखनऊ डेस्क/ राष्ट्र सेवा समर्पित टीम यूथ विलर्स अपनी युवा शक्ति के साथ समाज मे सदैव ही नये नये प्रारूप लेकर आती रहती है, जिसमे की क्लाइमेट चेंज को लेकर विशाल पौधारोपण का प्रयास करने के लिए यूथ विलर्स ने डीएसबी फाउंडेशन के साथ हाथ आगे बढाया है।
हैशटैग एक पौधा उनके नाम #ekpaudhaunkenaam कैंपेन पौधारोपण को प्रेरित करने हेतु यूथ विलर्स के द्वारा उठाया गया प्रकृति के प्रति कदम है जिससे की आगे आने वाली जेनरेशन को ऑक्सीजन फिर कभी ना खरीदनी पड़े।
देवीर भंडारी और सोशल एंटरप्रेन्यूर उत्कर्ष गुप्ता इस कैंपेन को डीएसबी फाउंडेशन के साथ ग्राउंड लेवल पे पूर्ण योजना के साथ विशाल पौधारोपण करने के उद्देश्य से उतरे हैं।
लेखक, फिल्ममेकर व सामाजिक कार्यकर्ता देविर भंडारी सदैव क्लाइमेट इशूज के लिए प्रभावी कदम रखने का प्रयास करते हैं । यूथ विलर्स सोशल स्टार्टअप है जो की पौधारोपण, इवेंट वालंटियरिंग के उद्देश्य से समाज में युवा उत्थान के प्रयास में कार्यरत है।
दिल्ली से आने का अहम उद्देश्य ये है की लखनऊ फिल्म फोरम में में शामिल होकर पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के प्रयास , जिससे की फिल्म जगत के अनुभवी बंधुओ के आशीर्वाद से इस कार्ययोजना को और प्रबल व सक्षम रूप दिया जाए।