Travel

कोडईकनाल कैसे जाएं how to reach kodaikanal | दक्षिण का कश्मीर

Kodaikanal Tamilnadu

दक्षिण भारत का कश्मीर है कोडईकनाल, स्वर्ग सा अनुभव

कोडईकनाल एक हिल स्टेशन है जो कि तमिलनाडु राज्य में स्थित है। कोडईकनाल झीलों और पहाड़ियों की बेहतरीन खूबसूरती को खुद में समेटे हुए है।यहाँ का मनमोहक दृश्य, शांत एवं शुद्ध वातावरण न केवल पर्यटकों व प्राकृतिक प्रेमियों के लिए अच्छा है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अच्छा स्थान है। इसलिए इसका नाम कोडईकनाल (Kodaikanal) रखा गया है जिसका शाब्दिक अर्थ ही है “प्रकृति का उपहार”। समुद्र तल से करीब 2133 मीटर ऊंचाई पर स्थित कोडईकनाल में हरे-भरे वनों से घिरी झील, विभिन्न प्रकार की आकृति वाले ऊंचे- ऊंचे पहाड़, कलकल करते झरने, गुफाएं, संग्रहालय, फूलों के बगीचे पर्यटकों के मन में अपना घर बना लेती हैं। गर्मी से बचने और यादगार पल बिताने के लिए यह सबसे श्रेष्ठ जगह है जहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी ही रहती है। कोडईकनाल अपनी मनोहर दृश्यों के साथ- साथ खान- पान और विशेष प्रकार के उत्सवों के लिए भी मशहूर है। कोडईकनाल की चाय, कॉफी और मसाले लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। पोंगल और नात्यांजलि महोत्सव यहाँ बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।

कोडईकनाल की यात्रा सुविधाएं – ध्यान रखने योग्य बातें

बारिश के मौसम में कोडईकनाल घूमने का प्लान बनाने से बचना चाहिए

यात्रा करते समय हल्के ऊनी वस्त्र अपने साथ अवश्य रखें

कोडईकनाल में सभी दर्शनीय स्थल को घूमने के लिए जरूरी है कि आप तीन से चार दिन का समय लेकर चलें

यात्रा के दौरान पानी की बोतल अपने साथ अवश्य रखें

कोडईकनाल में घूमने के दौरान सड़क परिवहन का इस्तेमाल सबसे बेहतर होता है

कोडईकनाल झील के पानी का इस्तेमाल करने से बचें

कोडईकनाल कैसे पहुंचें –
हवाई अड्डा – By Flight

कोडईकनाल का निकटतम हवाई अड्डा मदुरै है जो करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रेलवे स्टेशन – By Train

कोडाइरोड रेलवे स्टेशन (Kodai Road Railway Station) कोडईकनाल का नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यह शहर से लगभग 80 किमी. की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा पलानी रेलवे स्टेशन (Palani Railway Station) से भी कोडईकनाल पहुंचा जा सकता है जो करीब 66 किमी. की दूरी पर स्थित है।

सड़क मार्ग – By Road

कोडईकनाल पहुंचने के लिए सड़क परिवहन को सबसे बेहतर माना जाता है। मदुरै, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई आदि शहरों से कोडईकनाल जाने के लिए नियमित बस व टैक्सी सेवा उपलब्ध है।

कोडईकनाल घूमने का समय –
कोडईकनाल जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best time to visit Kodaikanal) अप्रैल से जून और सितंबर- अक्टूबर को माना जाता है। नवंबर से फरवरी के महीने में यहां काफी सर्दी पड़ती है हालांकि यह समय हनीमून कपल्स के घूमने के लिए अच्छा माना जाता है।

Also check places to visit in Munnar Places to visit in Munnar Kerala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *