TIL Desk लखनऊ:कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ही अब सरकार के खिलाफ बोलने लगे हैं. कुछ नए पूरी तरीके से इस सरकार में बैठे मंत्रियों को द्वारा आरोप लगाया जा रहा है भ्रष्टाचार की बातें चल रही है यह सारी बातें विस्तार से आपको जाएंगी माननीय मंत्री आशीष पटेल के द्वारा सरकार पर आरोप लगा रहे है सरकार पर लगे सभी आरोप आप सबके सामने आ रहे हैं आशीष पटेल अपनी जान का खतरा एसटीएफ से बता रहे हैं और एसटीएफ चीफ कौन है वह योगी जी के बहुत ही खास अमिताभ यश हैं जो मंत्री खुलेआम मंच से कहे रहे है कि एसटीएफ चीफ मुझे गोली मारना चाहते है.
प्रदेश सरकार में बैठे मंत्रियों को भी मै भी समझता हूं कि मुझे भी राजनीति करते 32 – 33 साल हो गए है मै सरकार में इस तरीके की बातें चल रही है और मंत्रियों को डराया धमकाया जा रहा है सरकार अपने मंत्रियों को भी डरा कर रखी है और हम लोग पहले भी कहे हैं कि फर्जी एनकाउंटर हो रहे है जैसे मंगेश यादव से लेकर विनोद उपाध्याय से लेकर अमेठी में भी एक एनकाउंटर हुआ योगी जी के ख़ास एक और अधिकारी है उनका भी नाम सामने आ रहा है. यह हम समझ सकते हैं कि किस तरीके से मीडिया के कामकाज में और पूरे तंत्र पर किस तरीके से कब्जा कर रखा है अभी एक और भ्रष्टाचार निकल आएगा महाकुंभ का महाकुंभ में यह सारी गुजराती कंपनियां काम कर रही है..
बाइट:: अजय राय (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस)