Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll

जगतपुर, वाराणसी में अमित शाह सपा और बसपा पर बरसे

TIL Desk/Varanasi- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अमित शाह द्वारा जगतपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित ‘जन स्वाभिमान रैली’ में दिए गए संबोधन कहा कि प्रधानमंत्री, श्री मोदी जी उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए चाहे कितनी ही योजनायें क्यों न शुरू कर दें, उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है क्योंकि यूपी की अखिलेश सरकार इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचने ही नहीं देती| सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है, राज्य के विकास के लिए उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा से मुक्ति दिलाने की जरूरत है| उत्तर प्रदेश में बहनजी समाजवादी पार्टी की सरकार को कभी हरा नहीं सकती, यह केवल भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ही कर सकती है| जिस तरह से बसपा को उसके प्रमुख नेता छोड़कर जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि यूपी चुनाव आते-आते पार्टी में केवल बहन जी ही न बच जाये| नीतीश कुमार जी से पटना में सरकार तो संभलती नहीं है, यूपी का भला वह क्या करेंगें। इस तरह के वोट कटवा लोगों से सावधान रहने की जरूरत है| गरीबों को जमीन देने के बजाय उत्तर प्रदेश की सपा सरकार गरीबों से जमीन हड़पने का काम कर रही है| जहां सरकार ही भू-माफियाओं को संरक्षण देगी, वहां जनकल्याण क्या होगा| उत्तर प्रदेश में जब तक सपा बसपा की सरकार रहेगी, तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो सकता| लखनऊ सरकार की डीपी जल चुकी है, इसे बदलने का समय आ गया है| अगर उत्तर प्रदेश में घूस दिए बगैर नौकरी चाहिए तो प्रदेश में भाजपा-गठबंधन की सरकार बनानी जरूरी है| प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने इन दो वर्षों में एक निर्णायक एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। विकास किसको कहते हैं, यह हमने करके दिखाया है|

Likeus: Facebook.com/tilkanpurlive
—–
tvindialive.com I tvindialive.org I www.tvindialive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *