State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल को दिया लाखों रुपए का तोहफा,सुधरेंगी व्यवस्था

राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल को दिया लाखों रुपए का तोहफा,सुधरेंगी व्यवस्था

TIL Desk कन्नौज:👉उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री हैं।इसके साथ साथ वह कन्नौज जनपद के सदर विधानसभा से विधायक भी हैं।इसी क्रम में आज उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की कमियों को देखा हैं।इतना ही नहीं वहा भर्ती मरीजों से भी अस्पताल का हाल जाना आखिर यहां किस सुविधा की कमी हैं।जिसे सुधारकर और बेहतर किया जा सके।इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से अस्पताल को लाखों रुपए का तोहफा दिया हैं।ताकि अस्पताल की चरमराई व्यवस्था सही हो सके।

जनपद के जिला अस्पताल पहुंचकर स्वंतत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं सदर विधानसभा कन्नौज विधायक असीम अरुण ने निरीक्षण किया। वहा भर्ती मरीजों के साथ साथ अस्पताल को कमियों को भी जाना।इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि वह अपने मेडिकल की सुविधाओ को मजबूत करने के लिए लगातार सरकार काम कर रही हैं।मैंने निर्णय लिया है, कि विधायक निधि से ज्यादातर अंश स्वास्थ्य और शिक्षा में प्रयोग किया जायेगा।हमारे लगभग चालीस विद्यालय है,जहा पर विधायक निधि से काम हो रहा हैं।अपने जिला चिकित्सालय में इस साल न्यूनतम 75 लाख रुपए व्यय करने का निर्णय लिया हैं।उसके तहत बर्न्स वार्ड के फर्नीचर एवं इनकी व्यवस्था,इनके शौचालय और नर्सिंग स्टेशन सबको उच्चीकृत किया जायेगा।जो अच्छे अस्पतालों के स्टैंडर्ड होते हैं, उसके हिसाब से इसको बनाया जायेगा।जब संसाधन अच्छे होते है तो कर्मचारियों को भी काम करने में आनंद आता हैं।इसके साथ ही मरीज को बेहतर इलाज मिलने का अनुभव होता हैं।इसी उद्देश्य के साथ निधि का एक अंश व्यय किया।इसको साफ सुथरा अत्याधुनिक करने का काम करेंगे।

विगत दिन पूर्व नेत्र चिकित्सा का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल इस पर मंत्री ने दी चेतावनी

भ्रष्टाचार के समस्त कन्नौज के तमाम नागरिक जुटे हैं। कि जो भी भ्रष्टाचार कर रहा हैं।उसके सबूत इकट्ठा कर रहे है,वीडियो बना रहे हैं।इसी कारण कई सारे ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी हैं।सभी सरकारी कर्मियों को सचेत करते हुए कहा है कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से करे अगर आप कोई भी गड़बड़ी करते है तो सरकार आपको बिलकुल भी माफ नहीं करेगी।आपके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बाइट:- असीम अरुण (राज्य मंत्री)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *