वाशिंगटन डेस्क/ अमेरिका में 450 से ज्यादा पूर्व संघीय अभियोजकों ने एक बयान पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कहा गया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं होते तो विशेष वकील रॉबर्ट मूलर के निष्कर्षों के आधार पर उनके खिलाफ अवरोध डालने के आरोप में मामला दर्ज हो गया होता।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को हस्ताक्षर किए गए बयान में अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र के इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया गया है कि मुलर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में रूसी मध्यस्थता की जांच के दौरान जो पाया, वह यह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि ट्रंप ने कोई अपराध किया है।
पूर्व संघीय अभियोजकों ने लिखा, “हम सभी का मानना है कि विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट में वर्णन किए गए राष्ट्रपति ट्रंप के आचरण जैसा आचरण किसी ऐसे व्यक्ति का होता जिसे राष्ट्रपति को कानूनी प्रक्रियाओं में मिली छूट जैसी कोई छूट नहीं होती तो उसके खिलाफ न्याय में बाधा डालने के कई मामले दर्ज हो गए होते।”