ब्रुसेल्स डेस्क/ ‘इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस’ (आईएनएफ) संधि में रूस द्वारा अपनी भागीदारी निलंबित करने के फैसले के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) ने रविवार को रूस से इस संधि का सम्मान करते रहने की अपील की।
ईयू की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आईएनएफ संधि के संबंध में हुए घटनाक्रम को लेकर काफी फिक्रमंद है जो दो अगस्त 2019 को खत्म हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यूरोप की सुरक्षा के लिए अहम इस संधि को बचाने के लिए जरूरी उपाय करने के लिए आने वाले दिन बातचीत का अंतिम मौका प्रदान करेंगे।
रूस और अमेरिका ने शीत युद्ध के जमाने की इस संधि में अपनी-अपनी भागीदारी को निलंबित कर दिया है। दोनों देश एक दूसरे पर संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है ।
तीन जुलाई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संधि में अपने मुल्क की भागीदारी को निलंबित करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए थे।
इस बीच, अमेरिका ने कहा कि अगर रूस विवादित नई मिसाइल रक्षा प्रणाली को नष्ट नहीं करता है तो वह दो अगस्त को संधि से अलग हो जाएगा। अमेरिका ने इस मिसाइल रक्षा प्रणाली को संधि का उल्लंघन बताया है।