लंदन डेस्क/ ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि उनका देश चाहता है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप मसले का टिकाऊ राजनीतिक समाधान तलाशें। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कश्मीर के हालात पर बराबर नजर बनाए हुए है।
कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन के पत्र के जवाब में छह सितंबर को लिखे पत्र में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ब्रिटेन के अहम साझेदार हैं। ब्लैकमैन कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के पक्ष में बोले थे।
जॉनसन ने कहा कि कश्मीर को लेकर उनकी सरकार भारत और पाकिस्तान के संपर्क में है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान दोनों से इस मसले पर बात की है।