वाशिंगटन डेस्क/ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच विवाद के बाद रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक स्थगित कर सकते हैं।
ख़बरों के मुताबिक, ट्रंप ने बताया कि वह रूस के जहाजों द्वारा यूक्रेन के तीन जहाजों पर गोलीबारी करने और उन्हें जब्त करने के बाद रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
क्रीमिया की अदालत बुधवार को यूक्रेन के जब्त किए गए जहाजों और क्रू सदस्यों के भाग्य पर फैसला ले सकती है। ट्रंप ने बताया कि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की ओर से रिपोर्ट बहुत ही निर्धारक होगी।
ट्रंप ने कहा, “शायद हो सकता है कि पुतिन के साथ मेरी बैठक नहीं हो। शायद मेरी बैठक न हो। मुझे इस तरह का आक्रामक रवैया पसंद नहीं है। मैं यह आक्रामकता नहीं चाहता।” दोनों नेताओं के अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में इस सप्ताह के अंत में जी20 सम्मेलन से इतर मुलाकात होनी थी।