World, हिंदी न्यूज़

ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में महिला ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ पर चढ़ी

ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में महिला 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर चढ़ी

न्यूयार्क डेस्क/ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ गईं। ट्रंप की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत मेक्सिको सीमा पर प्रवासी मां-बाप को बच्चों को अलग किया जा रहा है।

ख़बरों के मुताबिक, बुधवार को ट्रंप की नीति के विरोध में स्टैच्यू ऑप लिबर्टी पर चढ़ी महिला से प्रशासन ने बात करने की कोशि की। महिला की पहचान पैट्रिसिया ओकोउमू के तौर पर हुई है। महिला को नीचे उतरने को कहा गया लेकिन उसने मना कर दिया। वह लगभग तीन घंटे तक वहां बैठी रही।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र ने बताया कि पैट्रिसिया ट्रंप की नीति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा थी और उसने कहा था कि वह जब तक नीचे नहीं आएगी जब तक सभी बच्चों को डिटेंशन सेंटर से रिहा नहीं किया जाता। पुलिस अधिकारी ब्रायन ग्लेकेन ने बुधवार शाम को कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के 16 अधिकारियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *