World, हिंदी न्यूज़

पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद अदियाला जेल भेजे गए

पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद अदियाला जेल भेजे गए

इस्लामाबाद डेस्क/ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर अवान (सेवानिवृत्त) को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया। इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने एक रियल एस्टेट भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था।

उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में एक साल की सजा दी गई है। इसी से जुड़े मामले में नवाज शरीफ व उनकी बेटी मरियम नवाज को शरीफ परिवार द्वारा लंदन में लक्जरी फ्लैट की खरीद को लेकर सजा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने बताया कि अवान की जेल में चिकित्सकीय जांच की गई और उन्हें बाद में बी श्रेणी के कैदियों की बैरक में भेज दिया गया।

अवान दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को कथित तौर पर भूमिगत हो गए थे। इसके एक दिन बाद वह रावलपिंडी में दिखाई दिए और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की एक रैली का नेतृत्व किया, जहां उनके समर्थकों के भारी विरोध के बीच भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने उन्हें आखिरकार गिरफ्तार किया।

एनएबी ने रविवार को बयान में अवान को एक दोषी बताया और मीडिया से उन्हें बढ़ावा देने से परहेज करने को कहा, क्योंकि इससे अराजकता बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि उनकी मदद करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा। इस बयान के बाद एनएबी अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी में बाधा डालने को लेकर अवान व दूसरे पीएमएल-एन के नेताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *