World, हिंदी न्यूज़

ब्राजील : बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई

ब्राजील : बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई

रियो डि जेनेरियो डेस्क/ ब्राजील के ब्रूमादिन्हो में एक लौह-अयस्क खदान पर बने बांध के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। प्रशासन ने बताया कि खदान के मलबे, कीचड़ और पानी से नौ शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। ‘रिपोर्ट के अनुसार, इस त्रासदी में लापता लोगों की संख्या मंगलवार को 279 से कम होकर 276 हो गई है।

मिनास जेराइस राज्य के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट प्रेडो एइहारा ने कहा कि तीन शव जलमग्न बस के मलबे के बीच पाए गए। मिनास जेराइस में खदान पर बना बांध शुक्रवार को ढह गया जिसके बाद आसपास के इलाके कीचड़, गाद की चपेट में आ गए और ग्रामीण इलाकों के कई घर जमींदोज हो गए।

दो अन्य शव एक ऐसे क्षेत्र में पाए गए जो विशेषज्ञों के अनुसार लोगों के अवशेषों को खोजने के लिए सबसे संभावित स्थान है क्योंकि हादसे के समय श्रमिक कंपनी के कैफेटेरिया में बैठकर दोपहर का भोजन कर रहे थे। मरने वालों में अधिकांश लौह अयस्क खनन कंपनी वेल के कर्मचारी थे। विशेषज्ञों ने अब तक मिले 84 शवों में से 41 की पहचान कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *