World, हिंदी न्यूज़

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के ठिकानों पर हुई छापेमारी में करीब तीन करोड़ डॉलर जब्त

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के ठिकानों पर हुई छापेमारी में करीब तीन करोड़ डॉलर जब्त

कुआलालाम्पुर डेस्क/ सत्ता से बेदखल किए गए मलेशियाई नेता नजीब रज्जाक के ऊपर मंडरा रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में पुलिस ने आज एक आलीशान अपार्टमेंट पर छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ डॉलर नकद जब्त किए।

पिछले हफ्ते नजीब के घर और अन्य स्थानों के साथ ही एक अपार्टमेंट परिसर में की गई छापेमारी में पुलिस को नकद के अलावा 284 डिब्बे बरामद हुए जिनमें डिजाइनर पर्स , घड़ियां और आभूषण रखे हुए थे।

नजीब की गठबंधन सरकार नौ मई को हुए चुनावों में पिछले छह दशकों में पहली बार सत्ता से बाहर हुई। इस गठबंधन सरकार को उनके राजनीतिक मार्गदर्शक महातिर मोहम्मद की अध्यक्षता वाले एक सुधारवादी गठबंधन ने हराया था।

नजीब पर भ्रष्टाचार के आरोपों को ही उनकी हार की मुख्य वजह माना जा रहा है। उनके , उनके मित्रों और परिवार पर 1 एमडीबी निधि से अरबों डॉलर की लूट का आरोप है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *